TOP OPENING फिल्म 'कमांडो 3

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल  और एक्ट्रेस अदा शर्मा  की फिल्म 'कमांडो 3 ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

Commando 3 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल  और एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'कमांडो 3  रिलीज हो गई है. एक्शन सीक्वेंस और देशभक्ति की कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास लुभा नहीं पाई. रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस  पर   का रंग फीका रहा. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक विद्युत की फिल्म ने पहले दिन केवल 10% की ही कमाई की. 
वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म विद्युत जामवाल यानी कमांडो करण सिंह डोगरा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में करण लंदन में एक अंजान शख्स को ढूंढ रहे हैं, जो भारत पर आतंकवादी हमला करके, भारत को दहलाने की कोशिश करना चाहता है. करण के इस मिशन पर उन्हें अदा शर्मा और अंगिरा धर का साथ मिलता है. यह तीनों मिलकर शख्स के मनसूबों को नाकामयाब करने में सफल हो जाते हैं. फिल्म की कहानी अच्छी है, साथ ही इसमें एक्शन सीक्वेंस भी काफी कमाल के हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Here Describe High Quality Earphone and Headphone Tips.

How can I increase the traffic on my website?

Advertisement Business And Rank Your Websites With Affordable Price.